• breaking
  • Sports
  • IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

4 years ago
213

 

 

शारजाह, 1 नवंबर 2020/  IPL 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए हैं और टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 120 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 35 गेंदे रहते ही आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

बैंगलोर से मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वार्नर 8 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद मनीष पांडे ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. लेकिन इसके बाद मनीष पांडे 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे के आउट होने के बाद साहा भी 39 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद केन विलियमसन टीम के 87 रनों के स्कोर पर उडाना का शिकार बने. लेकिन अंत में जेसन होल्डर ने आकर आतिशी पारी खेली और टीम आसानी से मैच जीतने में सफल हुई.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम को 13 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान कोहली सात रन बनाकर आउट हुए. टीम को दो बड़े झटके लग चुके थे. इसके बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स है.

 

राशिद खान ने इस मैच में डिविलियर्स को काफी परेशान किया और उन्हें बड़ा शार्ट खेलने नहीं दिया. इसका फायदा नदीम ने उठाया और 24 रनों के स्कोर पर उन्होंने डिविलियर्स को पवेलियन की राह दिखाई. डिविलियर्स के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने भी अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई.

 

बता दें, इस मैच में जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ की रेस को अब और रोचक बना दिया है. प्लेऑफ में दो पोजिशन के लिए अब 5 टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है. अगर पंजाब रविवार को दिल्ली को हरा देती है और राजस्थान कोलकाता के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करती है, तो ऐसे में यह तय है कि प्लेऑफ की चारों टीमों कौन होगी, यह लीग के आखिरी मुकाबले में ही पता चल पाएगा.

Social Share

Advertisement