• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

4 years ago
374

 

रायपुर, 31 अक्टूबर 2020 /  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी जी की 36 वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डॉ महंत ने कहा कि इंदिरा जी लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।  इंदिरा गाँधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था। उनमें गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी एक ऐसी महिला जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है। गरीबी मुक्त भारत इंदिरा जी का एक सपना था, आज भी वह सपना साकार नहीं हो पाया है। सभी लोगों को भारत से गरीबी को मिटाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि उनके सपने को हकीकत में तब्दील किया जा सके।

 

Social Share

Advertisement