- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मरवाही उपचुनाव में डोंगरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मरवाही उपचुनाव में डोंगरिया पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया
गौरेला/पेंड्रा मरवाही, 29अक्टूबर2020/ मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के.के. ध्रुव के चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही पहुंचे, जहां पर पहली सभा डोंगरिया में लिए। सीएम की जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल तीन दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए मरवाही आए हैं।
छत्तीसगढ़ की एकमात्र विधानसभा सीट मरवाही में हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने है। कांग्रेस की तरफ से आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मरवाही विधानसभा सीट ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पर जमकर निशाना साधा।
मरवाही के डूंगरिया की चुनावी सभा में सीएम भूपेश ने भाजपा पर मरवाही की उपेक्षा का आरोप लगाया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “रमन सरकार ने विकास यात्रा तो निकाली लेकिन वह मरवाही तक नहीं पहुंच पाई।”
मरवाही विजय संकल्प
मरवाही के #जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं मंत्रीगण ताम्रध्वज साहू जी, कवासी लखमा जी, प्रेमसाय सिंह जी, जयसिंह अग्रवाल जी, सांसद ज्योत्सना महंत जी उपस्थित।#मरवाही_उपचुनाव pic.twitter.com/qvHhBoFFho
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2020
सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि “आप सब के आशीर्वाद से हम प्रदेश में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। मरवाही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनता की मेहनत जरूर रंग लाएगी। आप सब मरवाही से भी वह हमें विधायक चुनकर देंगे, इस बात का विश्वास है।”
चुनावी सभा के दौरान उन्होंने अमित जोगी के जाति पूछे जाने पर भी जवाब दिया। बघेल ने कहा कि “व्यक्ति अपनी जाति स्वयं बताता है। किसी की जाति भला मैं क्या बताऊंगा ? इस संबंध में उन्हें स्वयं प्रमाण देना होगा, के वे किस जाति के है।”