पंजाब में रामलीला पर हमला हुआ और कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया ? जानें सच
4 years ago
172
0

26 अक्टूबर 2020/ क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। तहत-नहस मंच दिख रहा है। फोटो को पंजाब में रामलीला पर हुए हमले का बताया जा रहा है। दावे के साथ कई सोशल मीडिया यूजर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं।
और सच क्या है ?
- दावे से जुड़े अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि हाल में पंजाब में रामलीला के मंच पर हमला हुआ है।

- वायरल हो रही फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2 साल पुराने आर्टिकल में भी यही फोटो मिली। इससे ये साफ हो गया कि फोटो इस साल पंजाब में हुई रामलीला की नहीं है। SBS News वेबसाइट के आर्टिकल के अनुसार, फोटो 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिर पर हुए हमले की है।

- 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के मंदिर में वाकई किसी हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए हमने अलग-अलग की-वर्ड के जरिए इंटरनेट पर खबरें तलाशनी शुरू कीं। हमें डेली मेल वेबसाइट पर 18 अक्टूबर, 2018 की खबर मिली। इस खबर से पुष्टि होती है कि सिडनी में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था।

- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुछ उपद्रवियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया था। इस हमले में 30 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी खंडित हो गई थीं। डेली मेल की वेबसाइट पर इस घटनाक्रम की फोटोज भी हैं। ये फोटो उस वायरल हो रही फोटो से मेल भी खा रही हैं, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है पंजाब में रामलीला पर हमला हुआ।

- इन सबसे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया में 2 साल पहले हिंदू मंदिर पर हुए हमले की फोटोज को शेयर करते हुए ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पंजाब में रामलीला पर हमला हुआ।
Advertisement



