• breaking
  • Chhattisgarh
  • पता नहीं रमन सिंह किस दुनिया में रहते हैं हम बड़े प्लांट नहीं लगाएंगे : सीएम बघेल

पता नहीं रमन सिंह किस दुनिया में रहते हैं हम बड़े प्लांट नहीं लगाएंगे : सीएम बघेल

4 years ago
244

सरकारी जमीन पर लगाएंगे छोटे प्लांट, विस्थापन न हो इसका भी रखेंगे ख्याल

बिहार में कांग्रेस गठनबंधन की सरकार तय

 

रायपुर, 25 अक्टूबर 2020/   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार औैर मध्यप्रदेश में चुनावी रैली औैर सभा कर छत्तीसगढ़ लौट आए हैं।

उन्होंने अपनी सरकार द्वारा बस्तर में 5 से 5 स्टील प्लांट लगाने की योजना पर पूर्व सीएम डा.रमन सिंह के उठाए गए सवाल पर भूपेश ने कहा कि पता नहीं रमन सिंह किस दुनिया में रहते हैं। हम बड़ा-बड़ा प्लांट नहीं लगाएंगे बल्कि छोटे-छोटे यूनिट लगाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। हम ये यूनिट सरकारी जमीनों पर लगाएंगे। प्लांट लगाने के दौरान हमारी यह कोशिश होगी कि जंगल न काटे जाएं किसी को बेघर न किया जाए। सीएम ने रमन सिंह के विदेश दौरों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि निवेश लाने के नाम पर पूरी दुनिया घूम आए नहीं आया निवेश।

हम ऐसा नहीं करेंगे। मरवाही उपचुनाव पर कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है औैर वहां कांग्रेस भारी बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है।

बिहार में कांग्रेस गठनबंधन की सरकार तय

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता में सरकार के प्रति गुस्सा है इस बार वहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना तय है। प्रदेश की जनता ने बिहार सरकार को बदलने का मन बना लिया है।

इससे पहले बिहार में सीएम भूपेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मोदी सरकार सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से किसानों की सारी जमीन हड़प लेना चाहती है, जिससे किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा। बघेल ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आपने नहीं बनाए लेकिन आप उन्हें बेचने का काम जरूर कर रहे हैं।

उन्होंने बिहार में शराबबंदी की नीति पर भी तंज किया और कहा कि कोई भी कानून हो, उसकी प्रतिपूर्ति को लेकर समय-समय पर समीक्षा की जानी चाहिए। भूपेश ने आरोप लगाया कि 70 के दशक में इंदिरा ने जो जमीन गरीबों को दी, उन पर भाजपा की नजर है।

सत्तारूढ़ राजग गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि यदि राजग का गठबंधन है तो इससे चिराग को बाहर क्यों नहीं किया गया? एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द उनके बारे में क्यों नहीं कहा ? ये गठबंधन नहीं ठग बंधन है।

Social Share

Advertisement