• breaking
  • Chhattisgarh
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की पूरक परीक्षा की समय-सारिणी जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की पूरक परीक्षा की समय-सारिणी जारी

4 years ago
264

feature-top

 

 

रायपुर, 24 अक्टूबर 2020/  छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा 2020 और डी.एल.एड. मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष 2020 की समय-सारिणी मंडल की वेबसाईट  www.cgbse.nic.in पर जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र छात्र स्वयं मंडल की वेबसाईट वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा 28 नवम्बर से प्रारंभ होंगी। डी.एल.एड. मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष 2020 भी पूरक परीक्षा के साथ आयोजित की जाएंगी। हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।

 

Social Share

Advertisement