आईफोन 12 की बुकिंग शुरू : एपल 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनीफिट दे रही, HDFC ग्राहकों को 6000 रुपए तक का कैशबैक
ग्राहक आईफोन 12 और 12 प्रो को कंपनी की वेबसाइट के साथ ऑफलाइन भी बुक कर पाएंगे
ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा
रायपुर, 23 अक्टूबर 2020/ आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग शुरू हो गई है। इन फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। साथ ही, कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से भी इनकी बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग के बारे में कुछ नहीं बताया। एपल ने आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीना, जर्मनी और जापान में लॉन्चिंग के साथ शुरू कर दी थी।
आईफोन 12 और 12 प्रो की बुकिंग और ऑफर
एपल के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग करने ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी आईफोन 12 पर 22,000 रुपए तक और आईफोन 12 प्रो पर 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।
यदि ग्राहक एपल के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर से ये फोन खरीदता है तब उसे HDFC बैंक के कार्ड पर 6,000 रुपए तक कैशबैक और आसान EMI के ऑप्शन मिलेंगे। इस ऑफर के बाद आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 73,900 रुपए हो जाएगा। वहीं, आईफोन 12 प्रो पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपए हो जाएगी।
आईफोन 12 सीरीज की खास बातें
इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।
एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।