MPPEB ने कॉन्सटेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 24 दिसंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस
रायपुर, 23 अक्टूबर 2020/ मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने राज्य सरकार के पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के तहत विभाग के रेडियो और जनरल ड्यूटी उप-विभागों में कुल 4000 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
पदों की संख्या- 4000
कॉन्सटेबल (रेडियो)। 138
कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) 3862
रिक्तियों का विवरण
मध्य प्रदेश पुलिस में 4000 की रिक्तियों में कॉन्सटेबल (रेडियो) की 45 रिक्तियां और कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) की 1147 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व्ड हैं। वहीं, कॉन्सटेबल (रेडियो) की अनारक्षित रिक्तियों की संख्या 58 और कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) की अनारक्षित रिक्तियां 1748 हैं।
आवेदन की तारीख- 24 दिसंबर से 7 जनवरी, 2021
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन- 12 जनवरी
परीक्षा की तारीख- 6 मार्च, 2021
आयु सीमा
मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल (रेडियो) और कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सभी फीमेल कैंडिडेट्स और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गयी है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।