- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेजों में एडमिशन की तारीख 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी
छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेजों में एडमिशन की तारीख 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी
4 years ago
265
0
राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की अनुमति से मिलेगा एडमिशन
उच्च शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में कोरोना संक्रमण के चलते तारीख बढ़ाने का था सुझाव
रायपुर, 22 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कॉलेजों में एडमिशन की तारीख 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तारीख गुरुवार 22 अक्टूबर तक थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है। हालांकि संबंधित यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की अनुमति के बाद ही छात्र-छात्राओं को कॉलेजों के प्राचार्य प्रवेश दे सकेंगे।
दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली थी। इसमें प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कुलपतियों ने शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए थे।