बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
कांग्रेस ने युवाओं, किसानों और नियोजित शिक्षकों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं।
बदलाव पत्र 2020- मद्य निषेध कानून की समीक्षा करेगी कांग्रेस
सुरजेवाला ने कहा- हमारी सरकार बनती है तो शराब माफियाओं पर शिकंजा कसेगी पार्टी
पटना, 21 अक्टूबर 2020/ कांग्रेस ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बदलाव पत्र में पार्टी ने जहां रोजगार और शिक्षा के जरिए युवा वोटरों को साधने की कोशिश है वहीं, किसान और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के लिए भी वादे किए हैं। बिहार में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त तो वहीं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर बच्चियों को स्कूटी देने की बात कही है।
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसेगी कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा जारी बदलाव पत्र 2020 में बिहार में मद्य निषेध कानून की समीक्षा को भी अपने एजेंडा में शामिल किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं को नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा और जनता दल (यू) के नेता पैरलर इंडस्ट्री में शामिल हैं। कांग्रेस की सरकार बनती है तो हमलोग मद्य निषेध कानून की समीक्षा करेंगे। घोषणा पत्र में 2,42000 शिक्षकों के रिक्त पदों पर 18 महीने के अंदर बहाली को भी कांग्रेस ने अपने एजेंडा में शामिल किया है। पिछड़ा और अति पिछड़े परिवार के छात्रों के लिए प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था को भी स्थान दिया गया है।
इसके अलावा खेल में कई योजनाओं की शुरुआत करने को प्रमुखता से जारी किया गया है। डॉ श्रीकृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना,डॉ श्रीकृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू करना एजेंडा में है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण की शुरुआत को मुद्दा बनाया गया है। इस मौके पर राज बब्बर, निखिल कुमार , तारिक अनवर, शक्ति सिंह गोहिल , सुरजेवाला, अखिलेश सिंह, प्रेमचंद मिश्रा मौजूद हैं।
बेटियों पर जोर, शिक्षा ना हो कमजोर
कांग्रेस ने चुनावी एजेंडा में शिक्षा पर विशेष जोर दिया है। बिहार में केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा तो वहीं पिछड़े एवं अति पिछड़े परिवार के छात्रों को निशुल्क कोचिंग कराएगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा को राज्य में बढ़ावा देने के लिए 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली किशोरियों को स्कूटी देने का वादा किया है।
सावित्री बाफुले शिक्षा योजना के अंतर्गत हर दलित की बेटी को उच्च शिक्षा के लिए किसी भी सरकारी तकनीकी संस्थान में पढ़ाने के लिए 80% छात्रवृत्ति देगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी विवाह योजना के तहत प्रत्येक दलित परिवार की बेटी को 21 हजार रुपये उपलब्ध कराएगी।
किसानों को निश्चित समय सीमा में कर्ज माफी, 4 प्रतिशत दर पर ऋण
कांग्रेस तीनों कृषि कानून को विधानसभा के पहले सत्र में निरस्त करेगी। किसानों को लुभाने के लिए निश्चित समय सीमा में कर्ज माफी, बिजली में 50 प्रतिशत की छूट और 4 प्रतिशत के दर पर ऋण देगी। एक निश्चित समय सीमा में कर्ज माफी योजना के अंतर्गत उन सभी किसानों का माफ करेगी, जिनकी जोत छोटी एवं मध्यम होगी।इन सबके साथ राज्य में ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन मुक्त होगा।