• breaking
  • Chhattisgarh
  • सरकार और विपक्ष में तकरार : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मोबाइल बांटने की मांग की थी, मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- ऐसी सलाह देना दुर्भाग्य की बात है

सरकार और विपक्ष में तकरार : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मोबाइल बांटने की मांग की थी, मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- ऐसी सलाह देना दुर्भाग्य की बात है

4 years ago
204

पिछली भाजपा सरकार लेकर आई थी 50 लाख मोबाइल फोन बांटने की योजना

30 लाख मोबाइल बंट पाए थे, फिर बदल गई सरकार, 20 लाख मोबाइल बचे

 

रायपुर, 13 अक्टूबर 2020/   मंत्री रविंद्र चौबे के बयान से साफ हो चुका है कि बचे हुए मोबाइल बांटने के मूड में कांग्रेस की सरकार बिल्कुल भी नहीं है।

मोबाइल बांटने की योजना के नाम पर सरकार और विपक्ष में तीखी तकरार देखने को मिल रही है। इस मामले में सोमवार को सामने आए मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने स्थिति को साफ कर दिया। अब यह तय माना जा रहा है कि पिछली भाजपा सरकार के समय में बांटने से बचे करीब 20 लाख मोबाइल अब भी नहीं बांटे जाएंगे। दरअसल, इन्हें बांटने की सलाह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने दी थी।

कौशिक ने कहा था कि 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने का लक्ष्य पिछली सरकार ने रखा था। 30 लाख मोबाइल बंट चुके थे। कोरोना महामारी में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए प्रदेश में बचे हुए 20 लाख मोबाइल बांटे जाने चाहिए। यह मांग कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर की थी।

इस पर कृषि मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि जब तक मोबाइल बांटे गए, तो उस योजना में भ्रष्टाचार की बू आ रही थी, ये खुद उनका (धरमलाल) दुर्भाग्य है, जो मोबाइल बांटने की सलाह दे रहे हैं।

 

Social Share

Advertisement