नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार पहले वर्चुअल, फिर 14 अक्टूबर से फिजिकल रैलियां करेंगे
12 और 13 अक्टूबर को पहले फेज की विधानसभाओं को वर्चुअली सम्बोधित करेंगे
14 अक्टूबर से विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करेंगे
पटना, 12 अक्टूबर 2020/ सीएम नीतीश कुमार 14 अक्टूबर से चुनावी प्रचार के लिए निकलेंगे। इससे पहले वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संवाद कर लेंगे। फिर 14 तारीख से फिजिकल चुनावी प्रचार शुरू करेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि इस बार समय कम है तो फिजिकल और वर्चुअल, दोनों तरीके से चुनाव प्रचार किया जाएगा।
नीतीश कुमार 14 तारीख से प्रतिदिन 4 फिजिकल चुनावी रैलियां करेंगे। फिर पटना आने के बाद अलग-अलग विधानसभाओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। चौधरी ने बताया कि दिन बहुत छोटा हो रहा है। ऐसे में 4 से ज्यादा सभाएं नहीं की जा सकती हैं। लेकिन पहले फेज में जितनी भी विधानसभा है, उनको जल्द कवर कर लिया जाएगा। सीएम एनडीए के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे।
ये है नीतीश का चुनावी कार्यक्रम
सीएम नीतीश 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे जिन विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संवाद करेंगे, वे हैं – सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा और गोविंदपुर। 13 तारीख को दिन के 11 बजे – मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संवाद करेंगे। शाम 4 बजे से चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे।
14 तारीख के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार भाजपा नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करेंगे और एनडीए के पक्ष में वोट मांगेंगे। भाजपा और जदयू नेता मिलकर उन जगहों पर ज्यादा चुनाव प्रचार करेंगे जहां लोजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं।
मोदी की सफाई – चार दल मिलकर चुनाव लड़ रहे
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ किया कि बिहार में लोजपा से भाजपा का कोई मेल नहीं है। हमारा गठबंधन जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के साथ है। कोई और पार्टी शामिल नहीं है। नीतीश कुमार चार दलों के गठबंधन के नेता हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल से चुनावी सभा की शुरुआत की है। हमको बहुमत मिलेगा और नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे। किसी प्रकार का कोई भरम नही है।