• breaking
  • Sports
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 37 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 37 रन से हराया

4 years ago
340

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सीएसके की सबसे बड़ी हार, बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में; कोहली की IPL में 38वीं फिफ्टी

 

दुबई, 11 अक्टूबर 2020/  आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 37 रन से हरा दिया। दुबई में खेले गए मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 170 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में चेन्नई 8 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना सकी। चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की यह रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2010 में चेन्नई को 36 रन से हराया था।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (90) ने आईपीएल में अपनी 38वीं फिफ्टी लगाई। इस जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में पहुंच गई है।

सीएसके ने 2010 में 7 में से 5 मैच हारने के बाद जीता था खिताब

सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 में से 5 मैच हारे हैं। टीम ने ओपनिंग मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हारे। अपना 5वां मुकाबला जीतने के बाद टीम ने फिर लगातार दो मैच गंवा दिए। हालांकि, इससे पहले भी चेन्नई ने 2010 सीजन में अपने शुरुआती 7 में से 5 मैच हारे थे, लेकिन तब उन्होंने शानदार वापसी की थी। तब सीएसके ने आईपीएल खिताब के साथ चैम्पियंस लीग भी अपने नाम की थी।

चेन्नई के लिए रायडू और जगदीसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए

लक्ष्य पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 25 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 42 और डेब्यू मैच खेल रहे एन जगदीसन ने 33 रन की पारी खेली। वहीं, बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस ने 3 और वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि इसुरु उडाना और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

कोहली-पडिक्कल ने आरसीबी की पारी को संभाला

बेंगलुरु ने 4 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। उसने 13 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप करते हुई पारी को संभाला। कोहली ने 52 बॉल पर नाबाद 90 और पडिक्कल ने 34 बॉल पर 33 रन की पारी खेली।

इसके बाद कोहली ने शिवम दुबे के साथ 5वें विकेट के लिए 75 रन की नाबाद साझेदारी की। शिवम ने 14 बॉल पर 22 रन की पारी खेली। वहीं, चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। दीपक चाहर और सैम करन को भी 1-1 विकेट मिला।

शार्दुल ने एक ओवर में पडिक्कल-डिविलियर्स को आउट किया

शार्दुल ठाकुर ने पारी के 11वें ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (33) को फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया। डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके। एरॉन फिंच 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने बोल्ड किया।

धोनी और कोहली 15 महीने बाद साथ में मैदान पर उतरे

मैच में 15 महीने बाद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एक साथ मैदान पर उतरे हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे। इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दोनों एक साथ मैदान में दिखे थे।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में कप्तान धोनी ने विदेशी प्लेयर शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को बरकरार रखा है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना को शामिल किया।

सबसे महंगे और सस्ते खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। धोनी इस मैच कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नारायण जगदीशन (20 लाख) सबसे सस्ते खिलाड़ी रहे। उन्होंने 28 बॉल पर 33 रन बनाए।

आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। कोहली ने 52 बॉल पर नाबाद 90 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल (20 लाख) सबसे सस्ते प्लेयर रहे। उन्होंने 34 बॉल पर 33 रन बनाए।

चेन्नई ने 3 बार खिताब जीता, बेंगलुरु का खाता अभी नहीं खुला

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।

 

 

Social Share

Advertisement