• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात 5 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया

छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात 5 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया

4 years ago
186
आईएएस सोनमणि बोरा बनाए गए संसदीय कार्य विभाग के सचिव, राज्यपाल के सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी;
अंबलगन पी. अब श्रम विभाग के भी सचिव

 

रायपुर, 06 अक्टूबर 2020 /  छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार देर रात 5 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। कुछ अफसरों से विभाग लिए गए हैं तो कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अफसरों के तबादलों को लेकर महानदी भवन से सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

सोनमणि बोरा : वरिष्ठ आईएएस अफसर सोनमणि बोरा को श्रम विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी से हटाते हुए संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले की तरह ही है।

परदेशी सिद्धार्थ कोमल : सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय और अतिरिक्त प्रभार लोक निर्माण विभाग के साथ सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई। जबकि अतिरिक्त प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मुक्त किया गया।

अविनाश चंपावत : सचिव जल संसाधन विभाग को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अंबलगन पी. : खनिज साधन विभाग के सचिव सहित पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के साथ श्रम विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

एलेक्स वीएफ पॉल मेनन वी : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव और श्रमायुक्त के साथ अब श्रम विभाग का राज्य नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।

Social Share

Advertisement