• breaking
  • Chhattisgarh
  • दशहरा उत्सव और रावण दहन का आयोजन नही करने का निर्णय

दशहरा उत्सव और रावण दहन का आयोजन नही करने का निर्णय

5 years ago
331

रायपुर, 30 सितंबर 2020/  कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरे पर होने वाले रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया गया है।

दशहरा उत्सव और रावण पुतले के दहन के संबंध में बुधवार को प्रशासन ने समितियों की बैठक बुलाई थी। एडीएम विनीत नंदनवार और एएसपी लखन पटले के साथ हुई बैठक में कुछ समितियों के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया। उनके इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए सभी ने इस पर सहमति जताई।

 

Social Share

Advertisement