• breaking
  • Sports
  • IPL 2020, DC vs SRH: हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की

IPL 2020, DC vs SRH: हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की

4 years ago
250

IPL 2020, दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 11वां मैच।

हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर बनाए 162 रन।

आईपीएल-13 में दिल्ली की पहली हार।

30 September 2020/  IPL 2020, DC vs SRH: आईपीएल सीजन 13 में मंगलवार (29 सितंबर) को सीजन का 11वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन हैदराबाद की पहली जीत, जबकि दिल्ली की पहली हार रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी।

हैदराबाद की शानदार शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन चौथे ओवर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने रफ्तार पकड़ी और 6.5 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9.3 ओवरों में 77 रन की साझेदारी हुई। कप्तान वॉर्नर 33 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए।

जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक, दिल्ली को 163 रन का टारगेट

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने केन विलियम्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। बेयस्टो 48 गेंदों में 3 बाउंड्री की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन विलियम्सन ने 26 बॉल में 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन जड़े। विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा और अमित मिश्रा को 2-2 सफलता हाथ लगी।

दिल्ली की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 5वीं गेंद पर पृथ्वी शॉ (2) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाए। अय्यर 21 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं धवन ने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।

दिल्ली ने अपने 3 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद हेटमायर (21) ने ऋषभ पंत के साथ 40 रन जुटाए। पंत ने भी कुछ दमदार शॉट खेले, लेकिन 28 रन से आगे नहीं बढ़ सके। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके। वहीं खलील अहमद और टी नटराजन को 1-1 शिकार हाथ लगा।

 

Social Share

Advertisement