किसान सहित दर्जनों विरोध में कार्यवाही सिर्फ पार्षद बाजपेयी पर..क्या है रहस्य..?
पार्षद निश्चय बाजपेयी गिरफ्तार,पालिका की कार्यवाही का विरोध करना पड़ा भारी
दुर्ग जिला / कुम्हारी 28 सितम्बर 2020/ परसदा क्षेत्र में किसानों के मिंजाई स्थल पर हो रही तोड़फोड़ का कार्रवाई का विरोध कर रहे कुम्हारी पार्षद निश्चय बाजपेयी को आज शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक परसदा क्षेत्र में किसी एक जगह पर बरसों से धान मिंजाई का काम होते आ रहा है। कुम्हारी नगर पालिका अब वहां गोठान बनवाना चाह रही है। इसी सिलसिले में वहां आज दोपहर तोड़फोड़ करने जेसीबी मशीन गई हुई थी। इस बात की खबर लगते ही बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हो गए। उनकी सूचना पर निर्दलीय पार्षद निश्चय बाजपेयी वहां पहुंचे और किसानों के साथ तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध किया। तोड़फोड़ में लगे लोगों व बाजपेयी के बीच बहस चल ही रही थी कि पुलिस का अमला पहुंच गया। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में बाजपेयी को गिरफ्तार कर दुर्ग जेल भेज दिया गया है। जेल भेजने से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आना बताया जा रहा है। बाजपेयी कुम्हारी नगर पालिका के रामपुर चेरिया वार्ड नंबर 9 के पार्षद हैं। वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी रह चुके हैं। लंबे समय से शराब विरोधी आंदोलन में अग्रणी रहे हैं। रायपुर के सप्रे शाला मैदान को छोटा कर बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का काम जो हो रहा है उसका भी बाजपेयी लगातार विरोध करते रहे हैं।