• breaking
  • City
  • रायपुर में लॉकडाउन खत्म करने का फैसला

रायपुर में लॉकडाउन खत्म करने का फैसला

4 years ago
217

रायपुर, 28 सितंबर 2020/  अनलॉक को लेकर फैसला हो गया है। एक सप्ताह के लॉकडाउन को अभी आगे बढ़ाने का कोई इरादा प्रशासन का नहीं है। दोपहर 12 बजे जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आगे के लिए प्रशासन ने नई गाइड लाइन भी जारी कर दी है। मंगलवार से राजधानी में सभी दुकानें रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए रात 10 बजे तक की छूट दी जाएगी।

इस दौरान मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी नियमों का सभी को कड़ाई के साथ पालन करना होगा। इस बैठक में कलेक्टर भारतीदासन, एसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर सौरव कुमार सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

 

Social Share

Advertisement