- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव गंगराडे और रायपुर के एमआईसी मेंबर जितेंद्र के नाम पर फेसबुक में ठगी की कोशिश
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव गंगराडे और रायपुर के एमआईसी मेंबर जितेंद्र के नाम पर फेसबुक में ठगी की कोशिश
4 years ago
255
0
हैकर ने बनाया दोनों के नाम पर फर्जी अकाउंट, मामला सायबर सेल के पास
लोगों के पास पहुंची फ्रेंड रिक्वेस्ट, हैकर ने मदद के नाम पर मांगे रुपए
रायपुर, 28 सितंबर 2020/ रायपुर में एक बार फिर फेसबुक अकाउंट से ठगी की कोशिश सामने आई है। इस बार विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बना लिया। इसकी जानकारी मिलने पर गंगराडे ने फेसबुक पर ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
दूसरा मामला पुरानी बस्ती इलाके के पार्षद और मेयर इन काउंसिल के मेंबर जितेंद्र अग्रवाल से जुड़ा है। इनकी आईडी को क्लोन करके हैकर्स ने लोगों से रुपए मांगने शुरू कर दिए। इस मामले की शिकायत जितेंद्र अग्रवाल की तरफ सायबर सेल में की गई है।