अटल सरकार में विदेश मंत्री और रक्षामंत्री रहे जसवंत सिंह का निधन
नई दिल्ली, 27 सितंबर 2020/ अनेक दशकों तक BJP की सेवा करने वाले जसवंत सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे कई दिनों से कोमा में थे और उनका इलाज चल रहा था लेकिन वो दोबारा स्वस्थ नहीं हो सके. जसवंत सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने शोक प्रकट किया है.
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में थे सबसे कद्दावर मंत्री
आपको बता दें कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे जसवंत सिंह (Jaswant Singh) का निधन हो गया है. जसवंत सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का सबसे महत्वपूर्ण और जिम्मेदार मंत्री माना जाता था.
जसवंत सिंह 1999 से 2004 तक रही अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोर टीम में शामिल थे. उन्होंने सरकार में रक्षामंत्री समेत कई मंत्रालयों का पदभार संभाला. वे लंबे समय से बीमार थे और कोमा में चल रहे थे.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने ट्वीट करके शोक जाहिर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की.
PM Modi ने कहा कि जसवंत सिंह जी ने अटल जी की सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश के लिए की गई यादगार सेवाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
Advertisement



