• breaking
  • Chhattisgarh
  • डॉ. तृप्ति नगरिया सिम्स बिलासपुर और डॉ. रमणेश मूर्ति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया

डॉ. तृप्ति नगरिया सिम्स बिलासपुर और डॉ. रमणेश मूर्ति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया

4 years ago
227

 

चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए

डॉ. पीके पात्रा को संचालक सह प्राध्यापक पद पर रायपुर स्थित मेकाहारा भेजा गया

 

रायपुर, 25 सितंबर 2020/  कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक सर्जरी जारी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को तीन और अफसरों का तबादला कर दिया। हालांकि सभी डॉक्टरों की नियुक्तियां अस्थाई रूप से की गई हैं। बिलासपुर स्थित सिम्स की नई डीन डॉ. तृप्ति नगरिया को बनाया गया है। डॉ. नगरिया रायपुर स्थित मेकाहारा में गायनोकॉलोजिस्ट थीं।

वहीं अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायलोजी के प्राध्यापक रहे डॉ. रमणेश मूर्ति को डीन नियुक्त कर दिया गया है। इससे पहले वहां डीन बनाए गए रायपुर स्थित मेकाहारा में स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके निगम की नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है। जबकि सिम्स में संचालक सह प्राध्यापक डॉ. पीके पात्रा को इसी पद पर रायपुर मेकाहारा भेजा गया है।

 

Social Share

Advertisement