• breaking
  • Education
  • ICSE बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

ICSE बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

4 years ago
551

रायपुर, 24 सितंबर 2020/  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10th) और ISC (12th) की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षाएं 6 से 9 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित होने के बाद 17 अक्टूबर को इनका रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

CISCE ने अपने शेड्यूल में यह भी बताया कि 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह परीक्षा सुबह के सेशन में आयोजित होगी। जबकि, 12वीं के लिए दोपहर परीक्षा का आयोजन 2 बजे से किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स काउंसिल के ऑफिशियल पोर्टल www.cisce.org पर जारी शेड्यूल देख सकते हैं।

कब- कब होगी परीक्षा?

परीक्षा की डेटशीट के मुताबिक 10वीं के लिए बंगाली, गुजराती, नेपाली, मैथ्स, फिजिक्स सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं 6 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएंगी। वहीं, 7 अक्टूबर को केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित होगी। इसी दिन का पेपर कराया जाएगा। 8 अक्टूबर को बॉयोलाजी और ज्योग्राफी का पेपर कराया जाएगा। इसके अलावा ISC की 6 अक्टूबर को हिंदी, हिस्ट्री और पॉलीटिकल विषय की परीक्षाएं आयोजित होगी।

इस साल बिना परीक्षा पास हुए स्टूडेंंट्स

दुनिया भर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण इस बार CISCE की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। इसके बाद काउंसिल ने परीक्षाएं आयोजित ना कराने का फैसला लेते हुए औसत फाॅर्मूले के आधार पर रिजल्ट जारी किया । बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बोर्ड 15 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी कर दिए थे। इस साल 12वीं में 99.34 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 96.85 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

 

 

Social Share

Advertisement