• Chhattisgarh
  • मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद, सर्च अभियान जारी

मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद, सर्च अभियान जारी

3 days ago
15

कोंडागांव. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है. घटना स्थल से हथियार भी बरामद किया गया है. यह मुठभेड़ कोंडागांव जिले के मरकाम पाल में देर रात हुई. जवानों ने नक्सलियों के शव को कोंडागांव ला लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने की है.

जिला कोंडागांव-नारायणपुर के सीमा से सटे किलम -बरगुम क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव DRG/Bastar Fighters टीम माओवादी विरोधी अभियान पर 15 अप्रैल को निकली थी. अभियान के दौरान शाम को सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद हुए हैं.

13 लाख का घोषित था इनाम

मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division) का खूंखार माओवादी कमांडर DVCM हलदर एवं ACM रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. मारे गये माओवादी पर 8 लाख एवं 5 लाख कुल 13 लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ स्थल से 01 नग AK-47 Rifle एवं अन्य हथियार, विस्फोटक व माओवादी सामग्री बरामद की गई है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.

Social Share

Advertisement