ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • सीबीआई की रेड भाजपा की द्वेषपूर्ण राजनीति का नतीजा – डॉ. चरणदास महंत

सीबीआई की रेड भाजपा की द्वेषपूर्ण राजनीति का नतीजा – डॉ. चरणदास महंत

6 days ago
22

विपक्ष के खिलाफ ईडी,सीबीआई,आईटी का दुरूपयोग, लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है – डॉ. चरणदास महंत

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के घर पर ईडी के बाद अब सीबीआई की रेड को भाजपा की द्वेषपूर्ण राजनीति का नतीजा बताया है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसीयों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद आज सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है। सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनो नेताओ के घर पर जमी हुई है, ये सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नही।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है, तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नही पड़ता कौन आपके विरूद्ध है, निश्चित रहे सत्य की जीत होंगी और अन्याय की हार।

Social Share

Advertisement