ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • शिशुपाल पर्वत पर संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की सड़ी गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

शिशुपाल पर्वत पर संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की सड़ी गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

3 weeks ago
23

महासमुंद। जिले के बलौदा पुलिस चौंकी के शिशुपाल पर्वत पर एक अज्ञात युवती की संदिग्ध स्थित में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र ने सनसनी फैली हुई है। मामले की सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस और एफ एस एल की टीम भरी मशक्कत के बाद घटना स्थल तक पहुंच पाई है।

पहाड़ पर युवती के मिली लाश से कई तरह के सवाल पुलिस के सामने खड़े हो गए है। महिला कौन है कैसे इतने ऊपर पहुंची। घटना सिर एक दुर्घटना है किसी की सोची समझी साज़िश। बहरहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्ड रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कह पाने की स्थित में होगी।

 

Social Share

Advertisement