- Home
- Chhattisgarh
- जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में हंगामा: पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक राजेश अग्रवाल की मौजूदगी में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प
जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में हंगामा: पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव और विधायक राजेश अग्रवाल की मौजूदगी में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में हुई झड़प
1 week ago
13
0
सरगुजा। उदयपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई। जनपद सदस्यों के पहुंचते ही विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद सभी सदस्यों को जनपद सभा में पहुंचाया गया।
इस बीच, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव (TS बाबा) और विधायक राजेश अग्रवाल भी जनपद परिसर पहुंचे। चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद परिसर और आसपास भारी गहमागहमी बनी हुई है। कुछ ही देर में जनपद सदस्य अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
Advertisement



