• Chhattisgarh
  • भ्रष्टाचार पर एक्शन, धान समिति प्रबंधक निलंबित

भ्रष्टाचार पर एक्शन, धान समिति प्रबंधक निलंबित

2 months ago
11

सरगुजा। अमेरा धान समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. प्रबंधक को तारपोलिन और प्लास्टिक कवर खरीद में गड़बड़ी के आरोप के चलते सस्पेंड किया गया है. कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रबंधक जगदीश राजवाड़े पर भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करते हुए 12 नग तारपोलिन 9500 रुपये प्रति नग की दर से खरीदी करने का आरोप लगा था. प्रबंधक जगदीश राजवाड़े धान खरीदी में भी भारी धांधली के आरोप लगे थे. निलंबन के बाद अमेरा धान समिति का प्रभार अस्थायी रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंप दिया गया है.

 

Social Share

Advertisement