• Chhattisgarh
  • विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष महंत के साथ PCC चीफ दीपक बैज ने की चर्चा

विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष महंत के साथ PCC चीफ दीपक बैज ने की चर्चा

2 months ago
15

रायपुर. विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने पीसीसी चीफ बैज के घर की रेकी को लेकर सदन में जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष महंत के बंद कमरे में कांग्रेस विधायकों के साथ PCC चीफ दीपक बैज ने आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की.

बता दें, आज सुबह-सुबह पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी, जिन्हें रविवार देर रात उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पकड़ा. जबकि लोकल गंज थाने के TI को भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने रेकी कर रहे पुलिसकर्मियों के वीडियो भी उपलब्ध करवाते हुए सरकार पर पुलिस और ईडी का एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर जासूसी कराने के आरोप लगाए हैं.

 

Social Share

Advertisement