- Home
- Chhattisgarh
- स्कूल में शिक्षिका को निशाना बनाने छात्रों ने लगाया था बम ! पुलिस ने 4 शरारती स्टूडेंट्स को पकड़ा
स्कूल में शिक्षिका को निशाना बनाने छात्रों ने लगाया था बम ! पुलिस ने 4 शरारती स्टूडेंट्स को पकड़ा
बिलासपुर। जिले के मंगला क्षेत्र स्थित सेंट विसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 21 फरवरी को सुबह वाशरूम में सोडियम विस्फोट से घायल हुई छात्रा मामले में स्कूल के ही कक्षा 8 वीं के दो छात्र व दो छात्राओं को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोडियम को ऑनलाइन पटना से मंगाया था। दरअसल उनका टार्गेट स्कूल की एक शिक्षिका थी।
डांट-डपट करने से शिक्षिका से थे नाराज
पूछताछ में पता चला कि आरोपी छात्र स्कूल की किसी शिक्षिका को टारगेट बनाने के लिए पटना से ऑनलाइन विस्फोटक पदार्थ मंगवा कर बाथरूम में रख दिए थे। लेकिन इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई। इससे किसी की जान भी जा सकती थी।
पीड़िता ने आरोपी छात्रा की ओर किया था इशारा
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घायल छात्रा से पहले बाथरूम में एक आठवीं कक्षा की एक छात्रा गई थी। घटना होने के बाद घायल छात्रा ने रोते हुए उस छात्रा की तरफ इशारा भी किया था।
निमितेश सिंह सीएसपी सिविल लाइन ने बताया
Advertisement



