• Chhattisgarh
  • छत ढलाई के दौरान गिरी छत, 4 मजदूर हुए घायल, इलाज जारी

छत ढलाई के दौरान गिरी छत, 4 मजदूर हुए घायल, इलाज जारी

3 months ago
25

बिलासपुर | न्यायधानी के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ, जब एक निर्माणाधीन भवन की छत ढलाई के दौरान गिर गई। इस घटना में चार मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छत गिरने के समय निर्माण स्थल पर 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी के ए सेक्टर में एक फैक्ट्री परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में दुर्गेश साहू, अशोक साहू, मोनू ध्रुव और राजकुमारी नामक मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद मजदूरों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार इन मजदूरों को काम पर लाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Social Share

Advertisement