• Chhattisgarh
  • रायपुर में गौमांस बिक्री का विरोध: आक्रोशित विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घेरा SP कार्यालय, भारी पुलिस बल मौजूद

रायपुर में गौमांस बिक्री का विरोध: आक्रोशित विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घेरा SP कार्यालय, भारी पुलिस बल मौजूद

4 months ago
29

रायपुर। राजधानी रायपुर में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने शहर में धडल्ले से गौमांस बिक्री के विरोध में आज शुक्रवार को एसपी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मोमिनपारा में गोमांस मिलने के बाद गौ हत्या ने मामले में लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश है। इस दौरान मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया है।

बता दें कि, बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ मांस बिक्री के विरोध में कलेक्टोरेट घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। दरअसल, प्रदर्शनकारी आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग की। जिसके विरोध में सभी कलेक्टोरेट चौक पर धरने पर बैठ गये। वहीं चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिसके चलते पुलिस ने घड़ी चौक, कलेक्टोरेट के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ रहे हैं। चारों तरफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कार्यकर्ता कर रहे हैं।

आपको बता दें हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस में छापा मार कर 226.6 किलो मांस जब्त किया था। वहीं इस दौरान पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के घर से भारी मात्रा में मांस के टुकड़े और अन्य सामान जब्त किए गए थे।

 

Social Share

Advertisement