• Chhattisgarh
  • बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – 2 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी पहचान, बैज के बयान पर किया पलटवार

बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – 2 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी पहचान, बैज के बयान पर किया पलटवार

6 days ago
12

कवर्धा. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज कवर्धा प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने बाहरी लोगों के खिलाफ एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है, जो अपनी पहचान छुपा कर यहां रह रहे हैं, और पता नहीं कौन से गतिविधियों में सम्मिलित हैं. ऐसे लोगों की लगातार शिनाख्त की जा रही है.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, कई लोग तो अब तक भाग चुके हैं. वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में उन्हें बाकी जनता की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है. हम किसी विषय पर ध्यान नहीं भटका रहे.

Social Share

Advertisement