- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर नगर निगम में हुआ वार्डों का आरक्षण, जानिए किन वार्डों में महिलाओं को मिला मौका
रायपुर नगर निगम में हुआ वार्डों का आरक्षण, जानिए किन वार्डों में महिलाओं को मिला मौका
4 days ago
15
0
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार समेत कई जिलों में नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में रायपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है. प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है.
वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया जारी है.
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों, नगरपालिका बलौदाबाजार, भाटापारा, नगर पंचायत सिमगा, कसडोल, टुंडरा, लवन और पलारी के वार्डों का आरक्षण किया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य और महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण तय किया जाएगा.