• Chhattisgarh
  • अभी नहीं होंगी निगम-मंडल में नियुक्तियां? बीजेपी सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के लेकर बनाया नया प्लान

अभी नहीं होंगी निगम-मंडल में नियुक्तियां? बीजेपी सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के लेकर बनाया नया प्लान

4 weeks ago
13

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक नियुक्तियों की राह देख रहे दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। राज्य में बीजेपी की सरकार बने 1 साल का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं की गई हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी संगठन ने निकाय चुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्ति करनी की बात कही है। निकाय चुनाव से पहले अगर राजनीतिक नियुक्ति होती है तो जिन नेताओं को पद नहीं मिलेगा उनके नाराजगी की संभावना है जिसका असर निकाय चुनाव में पड़ेगा। ऐसे में सरकार और संगठन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कोई फैसला करने के मूड में नहीं है।

सूत्रों का दावा है कि बीजेपी सरकार निकाय चुनाव के बाद ही राजनीतिक निगम और मंडल में नियुक्तियां करेगी। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट आने के बाद निगम और मंडल में नियुक्तियां होंगी। हालांकि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी में अंतर्कलह है जिस कारण से नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो पा रहा है।

Social Share

Advertisement