• breaking
  • Chhattisgarh
  • भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर आकाश शर्मा ने सुनील सोनी को दी बधाई, कांग्रेस की हार को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर आकाश शर्मा ने सुनील सोनी को दी बधाई, कांग्रेस की हार को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

1 month ago
35

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 19 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने 45 हजार से अधिक मतों से विजय प्राप्त की। जीत के बाद स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कांग्रेस का “यंग बनाम बुजुर्ग” का नारा इस चुनाव में पूरी तरह से फेल साबित हुआ। रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा का दबदबा कायम रहा। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपनी हार स्वीकारते हुए जनता के जनादेश का सम्मान किया। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने स्ट्रांग रूम के बाहर मिडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि हमने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की, लेकिन नतीजे हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे। जनता ने सुनील सोनी को चुना है, मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। फिर भी, मैं दक्षिण विधानसभा में एक युवा पहरेदार की तरह काम करता रहूंगा। आकाश शर्मा ने ग्रैंड न्यूज के संवाददाता प्रेम निर्मलकर से खास बातचीत के दौरान यह बात कही। कुल मिलाकर, रायपुर दक्षिण में भाजपा ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत की है।

Social Share

Advertisement