ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • मालवाहक गाड़ी पर ‘विधायक प्रतिनिधि’ का बोर्ड! फोटो Viral होते ही मचा बवाल

मालवाहक गाड़ी पर ‘विधायक प्रतिनिधि’ का बोर्ड! फोटो Viral होते ही मचा बवाल

5 months ago
21

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़- भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के एक नेता ने अपनी निजी मालवाहक गाड़ी पर “विधायक प्रतिनिधि” का बोर्ड लगा दिया. मामला तब विवादों में आया, जब इस वाहन की तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं.

पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस मामले को उजागर करते हुए इसे कुशासन और संभावित अवैध गतिविधियों से जोड़ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वाहन की तस्वीर साझा करते हुए वाहन के उपयोग और संबंधित दस्तावेजों को लेकर शंका जाहिर की.उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले की गहन जांच की मांग की है.

गहराया विवाद

वाहन की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इसका रिकॉर्ड आरटीओ में उपलब्ध नहीं है. इससे वाहन की वैधता और दस्तावेजों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

Social Share

Advertisement