• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG शराब मुद्दे पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, इस मंत्री ने पूर्व CM को याद दिलाया शराब नीति घोटाला

CG शराब मुद्दे पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, इस मंत्री ने पूर्व CM को याद दिलाया शराब नीति घोटाला

1 month ago
22

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शराब नीति पर दिए बयान का कड़ा जवाब दिया है. जायसवाल ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्ष ऐसी बातें कर रहा है जैसे उनकी सरकार के समय सब कुछ सही चल रहा था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, पीने वालों से पूछिए कि भूपेश सरकार के समय उन्हें कौन-कौन सी ब्रांड्स उपलब्ध कराई गई थीं. मंत्री जायसवाल ने मौजूदा सरकार की शराब नीति को पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में एक्साइज प्रणाली में व्यापक बदलाव किए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब शराब की खरीदी किसी एजेंसी के माध्यम से नहीं, बल्कि सरकार सीधे करती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है.

दुकानों में हर ब्रांड की उपलब्धता का दावा

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश की सभी शराब दुकानों में हर ब्रांड और वैरायटी उपलब्ध हो. अब किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है और राजस्व में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनता को उच्च गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराई जा रही है.

भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में शराब घोटाले के कई आरोप लगे, जबकि वर्तमान सरकार ने ऐसी किसी भी स्थिति को पूरी तरह खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार की कोई योजना घर-घर शराब पहुंचाने की नहीं है. कोरोना काल में भूपेश सरकार ने जो घर-घर शराब बांटने का काम किया था, हमारी सरकार उस रास्ते पर कभी नहीं चलेगी.

शराब नीति में पारदर्शिता प्राथमिकता

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वेयर हाउसों में शराब की पर्याप्त भंडारण व्यवस्था हो और दुकानों में जनता की मांग के अनुसार हर वैरायटी उपलब्ध कराई जाए.

Social Share

Advertisement