• breaking
  • Chhattisgarh
  • बंद पड़ा है 5 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम, बन गया मवेशियों का घर

बंद पड़ा है 5 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम, बन गया मवेशियों का घर

2 months ago
13

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में खेल के मैदान का अभाव था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की ओर से ग्राम पंचायत कंतेली के पास सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया गया है. इस स्टेडियम में इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा है. इसके लिए बाकायदा इंडोर जिम, बैडमिंटन कोर्ट और आउटडोर जिम के साथ ट्रैक का निर्माण किया गया था, जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. लेकिन, रखरखाव के अभाव के कारण पांच करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में मवेशियों के लिए चारागाह बन गया है.

एक साल में ही खराब हुई चीजें

लाखों रुपये के जिम के समान एक साल में ही खराब हो गए हें. खिलाड़ी घास-फूस के बीच प्रैक्टिस करने को मजबूर है. स्टेडियम के रखरखाव को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे.

खिलाड़ियों ने बताया अपना दर्द

इस स्टेडियम का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों ने कहां कि पुलिस और सेना में जाने के लिए उनको प्रैक्टिस की जरूरत है. इसलिए वह मजबूरी में इस खेल मैदान में खुद ही आसपास की सफाई करके रोज प्रैक्टिस करते हैं. उनका कहना है कि वो सही तरह से स्टेडियम का उपयोग नहीं कर पा रहे है.

Social Share

Advertisement