• breaking
  • Chhattisgarh
  • सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलपति चुने जाएंगे, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलपति चुने जाएंगे, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

2 months ago
16

रायपुर: महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति के लिए सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में कुलपति चुने जाएंगे । इसके लिए राज्यपाल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया हैं.

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति के लिए राज्यपाल ने सोनमणि बोरा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्ष बनाएं गए. और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर कमेटी तीन ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों का पैनल कुलपति नियुक्ति के लिए राज्यपाल को सौपेगा । जिनमें से एक को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का कुलपति राज्यपाल के द्वारा नियुक्त किया जाना हैं ।

मालूम हो की विश्वविद्यालय पाटन जिला दुर्ग में स्थित है। विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 की धारा 14(2) में निहित प्रावधान अंतर्गत महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति के लिए न्यूनतम तीन व्यक्तियों की तालिका ( पैनल) प्रस्तुत करने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष आईएएस सोनमणि बोरा हैं।

पहले सदस्य बोर्ड द्वारा निर्वाचित डॉक्टर एके सिंह कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश के हैं। दूसरे सदस्य डॉ नरेंद्र प्रसाद दीक्षित हैं। श्री दीक्षित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के पूर्व कुलपति रह चुके हैं।

समिति के द्वारा महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 की धारा 14(4) अंतर्गत यह अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से 6 सप्ताह की समयावधि में न्यूनतम तीन ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों की तालिका ( पैनल) कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी।

Social Share

Advertisement