• Chhattisgarh
  • रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्योहार के मद्देनजर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्योहार के मद्देनजर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

3 months ago
11

बिलासपुर: त्योहार के समय अपने परिवार से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने अपने घर लौटते हैं ऐसे में देखा जाता है की ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ देखने को मिलती है. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा इस बार देशभर में दीपावली छठ पूजा के लिए लगभग 7000 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो बिहार और यूपी के लिए चलेगी रेल प्रशासन को उम्मीद है कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी, लेकिन दूसरी ओर रेलवे के द्वारा साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द कराया जा रहा है, जिससे इन त्योहारों के समय यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द करने की वजह से पुण्य यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है जो पिछले काफी समय से इन ट्रेनों मैं अपना टिकट बुक करा कर रखे हुए थे लेकिन रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से रेलवे के द्वारा बड़ी संख्या में यात्रियों को भीड़ से बचने की कोशिश कर रहा है.

Social Share

Advertisement