- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम
सुकमा में 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपये का इनाम
छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, 6 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है. इन नक्सलियों पर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था. ये नक्सली छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. ये सभी नक्सली जिले में घटित कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे.
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
कमला उर्फ बण्डी दूधी, पवन उर्फ कमलू हेमला, बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी, माड़वी, कुंजाम रोशन उर्फ महादेव और दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है.
इतने लाख रुपये का इनाम घोषित
35 वर्षीय महिला नक्सली कमला उर्फ बण्डी दूधी सुकमा के किस्टाराम थाना के पामलूर की रहने वाली है और सिलगेर एलओएस कमाण्डर और एसीएम थी. कमला पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं.पवन उर्फ कमलू हेमला दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर (एसीएम) था. 27 वर्षीय पवन पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बता दें कि पवन बीजापुर के गंगालूर के सावनार मूकापारा का रहने वाला है.
बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम था. इसके सिर पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. महिला नक्सली माड़वी एसीएम में किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर थी और इसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Advertisement



