- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भाजपा का पोस्टर वार: प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के संरक्षण में पल रहे गुंडे-बदमाश
भाजपा का पोस्टर वार: प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के संरक्षण में पल रहे गुंडे-बदमाश
2 months ago
16
0
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश की सियासत तेज है. सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित करने में लगी है, तो वहीं आज भाजपा ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
भाजपा ने सूरजपुर हत्याकांड में आरोपी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी (सूरजपुर) की गिरफ्तारी को लेकर कार्टून पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ है. गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधी कांग्रेस के संरक्षण में पल रहे हैं. राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर विष्णु का सुदर्शन चलेगा.