• breaking
  • Chhattisgarh
  • पुलिस ने कसा विधायक के बेटे पर शिकंजा तो आदिवासी युवक के खिलाफ लूट का कराया मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने कसा विधायक के बेटे पर शिकंजा तो आदिवासी युवक के खिलाफ लूट का कराया मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

2 months ago
20

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दशहरा उत्सव के दौरान आदिवासी व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में भाजपा विधायक इश्वर साहू के बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. कृष्णा साहू पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने अब विधायक के बेटे के रिपोर्ट के बाद उस आदिवासी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

आदिवासी युवक पर लगाया लूट का आरोप

पूरा मामला साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विचार मीठा गांव का है. साजा के विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी युवक राहुल ध्रुव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बीच बचाव करने पहुंचे मनीष मंडावी के ऊपर विधायक पुत्र ने चूड़े से सिर पर वार कर दिया, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई थी. मामले में भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट भी किया. मामले में विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक पर 10 हजार रुपये लूट का आरोप लगा दिया.

क्या है पूरा मामला

साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विचार मीठा गांव में 13 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी युवक राहुल ध्रुव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बीच बचाव करने पहुंचे मनीष मंडावी के ऊपर विधायक पुत्र ने चूड़े से सिर पर वार कर दिया जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई थी. इसके बाद थाने पहुंच कर वह अपराध पंजीबद करने के लिए पहुंचा, लेकिन थानेदार की ओर से अपराध पंजीबद नहीं किया गया. जिस पर आदिवासी समाज के लोग उग्र हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर लिख कर सवाल खड़े किए पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर.

ऐसे हुए थी एक बेटे की हत्या 

पिछले साल आठ अप्रैल को साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा में ईश्वर साहू के एक अन्य पुत्र 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. राज्य में जब विधानसभा के चुनाव हुए तब भाजपा ने इस घटना को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

Social Share

Advertisement