- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भाजपा के पूर्व पार्षद की कोरोना से मौत
भाजपा के पूर्व पार्षद की कोरोना से मौत
20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे मनोज प्रजापति
रायपुर, 16 सितंबर 2020/ भाजपा नेता व शंकर नगर वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज प्रजापति का मंगलवार की शाम 4:30 बजे कोरोना से निधन हो गया । वे पिछले 20 दिनों से राजधानी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे । उन्हें सबसे पहले निमोनिया की शिकायत थी, उसके बाद लंग्स में तकलीफ हुई, इसके बाद कोरोना जांच कराई गई, इसमें वे पाॅजिटिव पाए गए । बावजूद डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया और उनके परिवार के सदस्यों का ही प्लाज्मा भी चढ़ाया, मगर वे रिकवर नहीं हुए, सांस लेने में लगातार दिक्कतें बनी हुई थी और शाम 4:30 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली ।
स्व. प्रजापति का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 9:00 बजे कोविड-19 के नियमों के तहत केवल परिवार के 8 सदस्यों की मौजूदगी में मारवाड़ी शमशान घाट में किया जाएगा । स्व. प्रजापति भाजपा के युवा चेहरे थे । वे जिला महामंत्री, उपाध्यक्ष और पार्षद के दायित्व में भी रहे । संगठनात्मक रूप से उनकी पकड़ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में मजबूत मानी जाती थी ।
उनके निधन के बाद सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने 3 दिनों के लिए भाजपा के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए ।