• breaking
  • Chhattisgarh
  • सलमान खान की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत हुई पूरी, घुटनों के बल 3 किलोमीटर का सफर

सलमान खान की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत हुई पूरी, घुटनों के बल 3 किलोमीटर का सफर

3 months ago
14

जगदलपुर। आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है और लोग बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं, वही एक ऐसे भी भक्त हैं जिन्होंने सलमान खान की सलामती के लिए 3 साल पहले मन्नत मांगी थी. जो पूरी होने पर आज वहां अपने घर धरमपुरा से बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने घुटनों पर चलकर पहुंचे हीरो सलमान खान के ऊपर विपत्तियां आ रही थी.

जिन्हें देखकर उन्होंने मन्नत मांगी कि सलमान खान सलामत रहे हर साल वहां दंतेवाड़ा में विराजमान मां दंतेश्वरी के मंदिर में सलमान खान के नाम से ज्योत भी जलाते आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि मैं मुंबई गया था और सलमान खान के घर के सामने जब पहुंचा तो उनके व्यवहार से बहुत ही ज्यादा प्रेरित हुआ और वहां सलमान खान को हमेशा ही फॉलो करते रहते हैं, सलमान खान के ऊपर जिस प्रकार से विपत्ति आई थी उसे देखते हुए इन्होंने 3 साल पहले मन्नत मांगी थी जो पूरी होने पर आज वह 3 किलोमीटर का घुटनों पर सफर करके बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी तक पहुंचकर पुरी की।

Social Share

Advertisement