• breaking
  • Chhattisgarh
  • न्याय यात्रा का समापन : …अगर सरकार सचेत नहीं हुई, तो पूरे राज्य में संग्राम होगा- सचिन पायलट

न्याय यात्रा का समापन : …अगर सरकार सचेत नहीं हुई, तो पूरे राज्य में संग्राम होगा- सचिन पायलट

3 months ago
19

रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सचेत नहीं हुई तो कांग्रेस राज्यभर में संग्राम छेड़ेगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शौक में नहीं मजबूरी में न्याय यात्रा निकाल रही है. प्रदेश में अशांति, अराजकता का माहौल है. डर में लोग जी रहे हैं, हिंसक घटनाएं हो रही है. मात्र 9 महीनों में ही सरकार फेल हो गई है.

Social Share

Advertisement