• Chhattisgarh
  • कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, आयकर ने सौ से अधिक संपत्तियों को किया अटैच

कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, आयकर ने सौ से अधिक संपत्तियों को किया अटैच

4 months ago
12

रायपुर। कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आयकर विभाग ने उनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सौम्या चौरसिया की सौ से अधिक संपत्तियों को अटैच कर लिया है। यह संपत्तियां बेनामी संपत्ति के रूप में अटैच की गई हैं।

खबरों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा अटैच की गई संपत्तियों की संख्या सौ से ज्यादा बताई जा रही है। अटैच की गई संपत्तियां विभिन्न प्रकार की हैं, जिनमें रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज, बैंकों में जमा राशि, और अन्य वित्तीय संसाधन शामिल हैं।
आयकर विभाग की जांच में यह तथ्‍य सामने आया है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाले के माध्यम से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी। इस आधार पर विभाग ने संबंधित संपत्तियों को अटैच किया है। बतादें कि सौम्या चौरसिया वर्तमान में कोयला घोटाले के सिलसिले में जेल में बंद हैं।

कोयला लेवी मामले में सौम्या चौरसिया के खिलाफ ये हैं ईडी के आरोप

– सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तभी से केंद्रीय जेल में बंद हैं।

– ईडी ने सौम्या चौरसिया को 500 करोड़ रुपये से अधिक के कोयला घोटाले में गिरफ्तार किया है।

– ईडी का आरोप है कि कोयला ट्रांसपोर्ट में 25 रुपये प्रति टन की लेवी ली जाती थी।

– ईडी ने बताया कि लेवी वसूलने के लिए नियमों को बदलकर मैनुअल कर दिया गया था।

– सूर्यकांत तिवारी को छत्‍तीसगढ़ कोयला घोटाले का प्रमुख किंगपिन बताया गया है।

– ईडी का कहना है कि सूर्यकांत पूर्व सीएम भूपेश बघेल की निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया से मिलती थी।

– ईडी का आरोप है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाले और लेवी वसूली से प्राप्त धन से संपत्ति अर्जित की।

Social Share

Advertisement