- Home
- Chhattisgarh
- कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह पर लगा ये आरोप, दर्ज हुई FIR
कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह पर लगा ये आरोप, दर्ज हुई FIR
कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगा है. इसके बाद आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह पर पुलिस ने मारपीट का एक और मामला दर्ज किया है. इसके पहले भी अमरजीत सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. नया मामला कुसमुंडा खदान क्षेत्र में हुए विवाद से जुड़ा है. पुलिस के मुताबिक ग्राम खैरभावना में रहने वाला कृपाल सिंह कंवर खेती-किसानी का काम करता है. 4 सितंबर को कृपाल रात्रि 9.30 बजे खदान के रास्ते अपने घर जा रहा था.
उसका आरोप है कि खदान क्षेत्र में नीलकंठ कंपनी कैंप और बेरियर के बीच सड़क पर कुछ लोग खड़े थे. वहां लगी भीड़ को देखकर कृपाल सिंह रूक गया. कृपाल का आरोप है कि वहां पहले से कांग्रेस पार्षद अमरजीत सिंह उपस्थित थे. कृपाल ने अमरजीत सिंह पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि अमरजीत ने घर में घुसकर गांव वालों को मारपीट करने तक की धमकी दी. घटना की शिकायत कुसमुंडा थाना में की गई थी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.