• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में शराब की ओवररेटिंग पर बड़ी कार्रवाई, 57 कर्मचारी बर्खास्त, ब्लैक लिस्टेट भी हुए

छत्तीसगढ़ में शराब की ओवररेटिंग पर बड़ी कार्रवाई, 57 कर्मचारी बर्खास्त, ब्लैक लिस्टेट भी हुए

4 months ago
30

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब की ओवर रेटिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में 57 कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. ये कार्रवाई रायपुर जिले की अलग-अलग मदिरा दुकानों में हुई है. इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मंच गया है.

ये है मामला

दरअसल जिले की मदिरा दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत लगातार मिल रही थी. शिकायत के बाद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आबकारी विभाग के अफसरों को  सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देश के बाद  जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर समस्त देशी और विदेशी मदिरा दुकान में जांच के लिए भेजा गया. टीम ने जांच की तो खुद अफसरों के ही होश उड़ गए. ऐसे में अलग-अलग शराब दुकानों के 57 कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की गाज गिरा दी गई. प्रशासन की इस कार्रवाई की प्रदेश में सराहना भी हो रही है.

जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर  पर मदिरा विक्रय के  कुल 57 प्रकरण कायम कर कर्मचारियों को सेवा से अलग कर दिया गया है.

इन पर हुई कार्रवाई 

कम्पोजिट टण्डवा के मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय, विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड के दिलीप कुमार सिन्हा, कम्पोजिट नेवरा के योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले;विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब के पोषण साहू,गंगाधर खरे, विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क के भूषण निषाद,  विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा  तमराज महिपाल हैं.

इनकी भी गई नौकरी

कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला के संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा, देशी मदिरा दुकान खरोरा के विनोद कश्यप,लोकेश टंण्डन, लाकेश कुमार निर्मलकर,सूरज बांधे, विदेशी मदिरा दुकान खरोरा के सूरज विश्वास, विदेशी मदिरा दुकान पंडरी के टिकेन्द्र डिंडोरे, विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर (कचना) के अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन, अशोक कुमार कौशिक, विदेशी मदिरा दुकान खमतराई के छत्र प्रकाश माथुर.

विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी पंकज टण्ड, विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर- रंजीत कुमार गुप्ता, प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल, विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन; देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद,रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव;विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार, विदेशी मदिरा दुकान सद्दू मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक , घनाराम साहू को भी शासन द्वारा निर्धारित विक्रय दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर  छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 39(ग) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.  इन सभी को बर्खास्त कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए निरंतर गश्त एवं दुकान की सघनता से जांच की जा रही है.

Social Share

Advertisement