• Chhattisgarh
  • रायपुर में RPF ने रेलवे टिकट दलाल को दबोचा, पर्सनल यूजर आईडी से देता था कंफर्म टिकट

रायपुर में RPF ने रेलवे टिकट दलाल को दबोचा, पर्सनल यूजर आईडी से देता था कंफर्म टिकट

4 months ago
16

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने मंदिर हसौद इलाके के चंद्रखुरी में पर्सनल यूजर आईडी से ट्रेनों का आरक्षित टिकट बनाकर बेचते हुए अश्वनी वर्मा (28) को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 36 हजार रुपये कीमत का 39 ई टिकट बरामद किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक एसके राठौर ने बताया कि नरदहा रोड चंद्रखुरी स्थित डिजिटल सेवा सर्विस पाइंट की आड़ में अश्वनी वर्मा कई दिनों से रेलवे का आरक्षित ई-टिकट बनाकर बेचता आ रहा था। शिकायत मिलने पर डिटेक्टिव विंग की टीम ने वहां दबिश दी।

आरक्षित ई-टिकट बनाने के संबंध में अश्वनी ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग के साथ सभी प्रकार के ऑनलाइन काम के साथ पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर रेलवे के वेबसाइट पर जाकर आरक्षित ई-टिकट बनाता है। उसने पर्सनल यूजर आईडी के साथ इससे बने 39 टिकट भी पेश किया।

सौ, पचास रुपये अधिक लेकर बेच रहा था टिकट

रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े अश्वनी वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह प्रत्येक ई-टिकट को पचास से सौ रुपये अधिक लेकर लोगों को बेचता आ रहा था। मौके से टिकट के साथ एक सीपीयू, एक मोबाइल आदि जब्त किया गया। मामले में रेलवे एक्ट की कार्रवाई कर दलाल पर आगे की कार्रवाई करने मंदिर हसौद चौकी को सौंप दिया गया।

Social Share

Advertisement